The site offers Indian government employment News and covers recruitment notification from SSC, Banking, UPSC, UGC NET , PSU's ,Banks,Central Government, State Government etc. The recruitment details are updated daily.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस करेस्पोंडेंट सुपरवाइजर की भर्ती के लिए एप्लीकेशन मांगी है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई है. इन पोस्टों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक निर्धारित फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं. #ibps #rrb #cochin #shipyard #ncl #recruitment #2020 #ibps #recruitment #bank #of #baroda #recruitment #2020 #bank #of #baroda #recruitment #bank #of #baroda #online #bob #recruitment #2020 #bank #of #baroda #vacancy #lic #recruitment #bob #recruitment #bank #recruitment #bank #of #baroda #career #bank #of #baroda #careers #bank #of #baroda #jobs #bankofbaroda.in #cochin #shipyard #recruitment #bob #vacancy #bank #of #baroda #vacancy #2020 #bob #career
SSC GD Constable Notification 2021 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 25000 से ज्यादा वैकेंसी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल कांस्टेबल के 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।
Comments
Post a Comment