Recruitment Ordnance Factory Board : 10वीं और ITI वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब से होंगे आवेदन



नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तिथियां और विवरण जारी कर दिया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा।

OFB अप्रेंटिस भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

OFB अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2020 होगी।

बता दें कि OFB ने ITI केटेगरी के 3847 और नॉन-ITI केटेगरी के 2219 पदों पर भर्ती के की जाएगी। इस प्रकार कुल 6,066 पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।



क्या होनी चाहिए पात्रता?


आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा कर रहे हैं, तभी आवेदन करें।

नॉन-ITI के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास की हो। इसके साथ ही ITI पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं के साथ-साथ ITI की हो।

वहीं उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ofb.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम, पता आदि भरकर आवेदन करें।

हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले उपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।





Post a Comment

Previous Post Next Post