Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019



Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: जवाहर नवोदय विद्यालय में पीजीटी, टीजीटी और अन्य अहम पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं जिनके लिए आवेदन यानी अप्लाई करने की आज यानी बुधवार 5 जून को आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज शाम 6 बजे से पहले नवोदय विद्यालय के क्लस्टर केंद्रों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति ने आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी है. हालांकि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

मालूम हो कि नवोदय विद्यालय समिति के पुणे स्थित रीजनल ऑफिस ने बीते महीने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रैजुएट स्कूल), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी सह सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों की 370 वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी और अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे.