HSSC Recruitment 2019



हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कैनाल पटवारी के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

कैनाल पटवारी, पद : 1100
(श्रेणियों के अनुसार पदों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 473
एससी, पद : 220
बीसीए, पद : 176
बीसीबी, पद : 121
ईडब्ल्यूएस, पद : 110
योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
-दसवीं स्तर पर हिंदी/ संस्कृत का अध्ययन किया हो।
वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष। इसकी गणना 01 जून 2019 के आधार पर की जाएगी।




आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.hssc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।

Popular posts from this blog

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन

CBSE Central Teacher Eligibility Test CTET July 2019 Online Form