HSSC Recruitment 2019: हरियाणा में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 6400 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए हर डिटेल
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने महिला, पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया गया है. भर्ती (HSSC Recruitment) कुल 6 हजार 400 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2019 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2019 है. वहीं, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून 2019 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पदों के नाम और संख्या
कॉन्स्टेबल (पुरुष)- 5000 पद (जनरल-1800, एससी- 900, बीसीए-700, बीसीबी- 400, ईडब्ल्यूएस-500, ईएसएम-जनरल- 350, ईएसएम-एससी- 100, ईएसएम-बीसीए- 100, ईएसएम-बीसीबी- 150)
कॉन्स्टेबल (महिला)- 1000 पद
सब इंस्पेक्टर- 400 पद
योग्यता
कॉन्स्टेबल- उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान / शिक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं होना. साथ ही हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए.
सब इंस्पेक्टर- उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही हिन्दी / संस्कृत विषयों का ज्ञान होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता
कॉन्स्टेबल:
पुरुष
हाईट- 170 सीएम
सीना: 83 सीएम (नॉर्मल), 87 सीएम(एक्सपेंडेड)
महिला
हाईट- 158 सीएम
आयु सीमा
कॉन्स्टेबल- महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है.
सब इंस्पेक्टर- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है.
सैलरी
कॉन्स्टेबल- 21,700 से 69,100 रुपए.
सब इंस्पेक्टर- 35,400 से 1,12,400 रुपए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
कॉन्स्टेबल
सामान्य वर्ग- 100 रुपये
महिला अगर हरियाणा की निवासी है- 50 रुपये
हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार- 25 रुपये
हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवार- 13 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) - निशुल्क
सब इंस्पेक्टर
सामान्य वर्ग- 150 रुपये
हरियाणा की निवासी महिला के लिए- 75 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) - निशुल्क
ऐसे करें अप्लाई
आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं.