EPFO Recruitment 2019



श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत कुल 2189 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, पद : 2189 (अनारक्षित : 113)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ ही डाटा एंट्री के कार्य में कम से कम 5000 की डिप्रेशंस की गति होनी चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारो को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।


वेतनमान : 25,500 रुपये।

आयु सीमा :
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। इसकी गणना 21 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
- एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
- एससी/एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस/ महिलाओं के लिए 250 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/मोबाइल वालेट के जरिए किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर लॉगइन करें।