CHSE Odisha Result 2019: जारी हुआ ओडिशा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट, देखें chseodisha.nic.in
CHSE Odisha 12th Result 2019: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, सीएचएसई ओडिशा ने ओडिशा 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं कॉमर्स में 70.26 फीसदी, 12वीं आर्ट्स में 65.89% और 12वीं वोकेश्नल में 52.62% फीसदी पास हुए हैं। करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। नतीजे CHSE की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in व orissaresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।
ओडिशा बोर्ड ने 12वीं साइंस का रिजल्ट 3 जून, 2019 को घोषित किया था। 12वीं साइंस में कुल 72.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 75.02 फीसदी लड़कियां और 70.40 फीसदी लड़के पास हुए थे।
वर्ष 2018 का रिजल्ट
2018 में 12वीं साइंस में 77.98 प्रतिशत, कॉमर्स में 74.91 प्रतिशत (लड़कियां 78.48%, लड़के: 73.11%).) और आर्ट्स में 68.79 प्रतिशत परीक्षार्थी (लड़िकयां 75.39%, लड़के 60.88%) पास हुए थे।
CHSE Odisha 12th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर यूं करें चेक
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: आर्ट्स के स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए गए +2 Arts Annual Examination Result के लिंक पर क्लिक करें और कॉमर्स के स्टूडेंट्स +2 Commerce Annual Examination Result के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5: रिजल्ट ध्यान से चेक करने के बाद आप उसका प्रिंट ऑउट ले लें