Appointments : पीतलिया अध्यक्ष और राजीव सचिव बने
Vidisha : स्वास्थ्य, चिकित्सा संस्था सेवा भारती के त्रिवार्षिक चुनाव हुए। इसमें सर्व सम्मति से डा.प्रकाश पीतलिया अध्यक्ष और राजीव भार्गव सचिव चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष धर्म नारायण चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष बीडी मंत्री, सह कोषाध्यक्ष इंद्रपाल गुलाटी, संगठन सचिव डा.आनंद गोरे आदि शामिल हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी में डा.वेद्रप्रकाश मेहरा, डा.जीके माहेश्वरी, डा.वीरेंद्र जैन, डा.हेमंत विश्वास, शोभित भार्वव, आदि शामिल हैं