RRB MI Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में 1665 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन कल, जानें प्रक्रिया @rrbcdg.gov.in
नई दिल्ली. RRB MI Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी ने भारतीय रेलवे में एम आई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन 8 मार्च 2019 को शुरू हुए थे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. हालांकि आवेदन की आखिरी तारीख कल यानि 7 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in और अन्य क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाकर आरआरबी एमआई 2019 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आरआरबी ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों जैसे स्टेनोग्राफर, मुख्य विधि सहायक, जूनियर अनुवादक हिंदी आदि के लिए कुल 1665 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार आरआरबी एमआई पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें प्रत्येक पद के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता मानदंडों पर खरा उतरना होगा.आरआरबी ने भारतीय रेलवे में 1,30,000 पदों के लिए रोजगार के अवसर जारी किए थे. रेलवे की नौकरियां एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ पैरामिलिट्री, मिनिस्ट्रियल डिपार्टमेंट्स और लेवल 1 पोस्ट्स जैसी श्रेणियों के लिए हैं. एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ पैरामिलिट्री, मंत्रिस्तरीय विभागों में लगभग 1 लाख उद्घाटन लेवल 1 पदों के तहत हैं जबकि शेष 30 हजार पद उपलब्ध हैं.
RRB MI Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख
– आखिरी तारीख और समय: 07 अप्रैल 2019 रात 23.59 बजे तक
– आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए आखिरी तारीख और समय:
ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई) से भुगतान: 13 अप्रैल 2019 23.59 बजे तक
एसबीआई चालान से भुगतान: 11 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे तक
डाक घर चालान से भुगतान: 11 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे तक
– आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2019 23.59 बजे
– कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीवीटी): जून – जुलाई 2019 के बीच टेंटेटिव शेड्यूल
रेलवे नौकरियां फरवरी 2019: पश्चिम मध्य रेलवे और अन्य में 131000 रिक्तियां
मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी – 1665 पद
आरआरबी ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों जैसे स्टेनोग्राफर, मुख्य विधि सहायक, जूनियर अनुवादक हिंदी आदि के लिए कुल 1665 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार आरआरबी एमआई पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें प्रत्येक पद के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता मानदंडों पर खरा उतरना होगा.आरआरबी ने भारतीय रेलवे में 1,30,000 पदों के लिए रोजगार के अवसर जारी किए थे. रेलवे की नौकरियां एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ पैरामिलिट्री, मिनिस्ट्रियल डिपार्टमेंट्स और लेवल 1 पोस्ट्स जैसी श्रेणियों के लिए हैं. एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ पैरामिलिट्री, मंत्रिस्तरीय विभागों में लगभग 1 लाख उद्घाटन लेवल 1 पदों के तहत हैं जबकि शेष 30 हजार पद उपलब्ध हैं.
RRB MI Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख
– आखिरी तारीख और समय: 07 अप्रैल 2019 रात 23.59 बजे तक
– आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए आखिरी तारीख और समय:
ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई) से भुगतान: 13 अप्रैल 2019 23.59 बजे तक
एसबीआई चालान से भुगतान: 11 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे तक
डाक घर चालान से भुगतान: 11 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे तक
– आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2019 23.59 बजे
– कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीवीटी): जून – जुलाई 2019 के बीच टेंटेटिव शेड्यूल
रेलवे नौकरियां फरवरी 2019: पश्चिम मध्य रेलवे और अन्य में 131000 रिक्तियां
मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी – 1665 पद