ONGC Recruitment 2019: अप्रेंटिस के 195 पदों पर भर्तियां

Oil and Natural Gas Corporation - Wikipedia

ओएनजीसी की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट/ टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 195 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2019 हैं।

(ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के पदों का विवरण विषयानुसार)

केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 29 (अनारक्षित : 15)
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 08 (अनारक्षित : 04)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 24 (अनारक्षित : 13)

स्टाइपेंड : 10,000 रुपये।

(टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के पदों का विवरण विषयानुसार)
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 27 (अनारक्षित : 14)
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 26 (अनारक्षित : 13)

योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में बीई/ बीटेक डिग्री अथवा तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
कमर्शियल प्रैक्टिस, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा प्राप्त हो।
जरूरी सूचना : जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 में संबंधित विषय में बीई/बीटेक/ डिप्लोमा प्राप्त किया है, केवल वही आवेदन करने के पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में 50 बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (www.mrpl.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर ह्यूमन रिसोर्स सेक्शन पर कर्सर लाकर इसमें मौजूद करियर लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए वेबपेज पर शीर्षक Engagement of Apprentice: Advt.No.04/Apprentice/2019 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक Detailed Advertisement- Advt.No.04/Apprentice/2019 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- फिर पुन: पिछले वेबपेज पर जाएं। यहां मौजूद APPLY ONLINE- ADVT.NO.04/APPRENTICE/2019 लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले वेबपेज पर दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके कंटीन्यू बटन पर टैब करें।
- इस प्रकार ऑनालइन आवेदन पत्र आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें।
- ध्यान रहें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा। फोटो का साइज 20 केबी से 40 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
- अन्य सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपियां अधिकतम 100 केबी और जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मई 2019

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : mrplapprentice.query@gmail.com
वेबसाइट : www.mrpl.co.in

Popular posts from this blog

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन

CBSE Central Teacher Eligibility Test CTET July 2019 Online Form