Air India Recruitment 2019: एयर इंडिया में 70 वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू में हो सकते हैं शामिल
Air India ने 70 सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर, ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर और जूनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 6 मई और 9 मई, 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
कुल पद
70
पदों के नाम
सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर
ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर
जूनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर और ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर: इन्हें जेट विमान पर DGCA (India) फ्लाइट डिस्पैचर की मंजूरी लेनी चाहिए।
जूनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर: उम्मीदवारों ने फ्लाइट डिस्पैचर का कोर्स पास किया हो और 'ऑन द जॉब ट्रेनिंग' कर चुके हो और अभी तक DGCA की स्वीकृति पाना हो, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टाइपंड:
सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर: 40,000 रुपए प्रति माह
ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर: 25,000 रुपए प्रति माह
जूनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर: 20,000 रुपए प्रति माह
ऐसे करें आवेदन:
उम्मीदवार 6 मई और 9 मई, 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जा सकते हैं।
6 मई को इंटरव्यू यहां आयोजित होगा:
ऑफिस ऑफ एक्जिक्यूटिव (ऑपरेशन्स), एयर इंडिया लिमिटेड, मुख्यालयनार जोरबाग मेट्रो स्टेशन, सफदरजंग एयरपोर्टन्यू दिल्ली -110003।
9 मई को यहां आयोजित होगा इंटरव्यू :
ऑफिस ऑफ इन-इंचार्ज, फ्लाइट डिस्पैच ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट, एयर इंडिया कॉरपोरेट बिल्डिंग -04 ओल्ड एयरपोर्ट, सांताक्रूज-ई मुंबई -400029।