AIIMS Recruitment 2019 : इन पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बचे हैं सिर्फ दो दिन



AIIMS Recruitment 2019 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने इंट्रामुरल रिसर्च प्रोजेक्ट (intramural research project) के लिए अनुबंध के आधार पर रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार तय Format में 12 अप्रेल, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।


-ऑफलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 12 अप्रेल, 2019

-इंटरव्यू की तारीख : 15 अप्रेल, 2019 (सुबह 11 बजे से)

AIIMS Raipur Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-रिसर्च सहायक (Research Assistant) : 1 पद

AIIMS Raipur Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
BSc (Bachelor of Science) के साथ साथ उम्मीदवार ने उच्च माध्यमिक या समकक्ष गणित विषय में पास कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।

AIIMS Raipur Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटरव्यू में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।



AIIMS Raipur Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड और उसे भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेज दें : Department of Anaesthesiology, Office room of Prof (Dr) P.K. Neema.Block A, AIIMS-Raipur hospital complex. Tatibandh. India. PIN - 492099

Popular posts from this blog

TNPSC Group 4 Recruitment Notification 2022 Anytime Soon: CCSE Exam in June for 5255 Vacancies

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 12th Result 2022