RRB NTPC Recruitment 2019: आवेदन के लिए आज आखिरी दिन

RRB NTPC 2019 के लिए 28 फरवरी से शुरू हुई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। रेलवे में एक बार फिर बड़े पैमाने पर भर्ती हो रही है और इन सबमें सबसे पहले भर्ती की प्रक्रिया Non Technical Popular Categories (NTPC) पदों पर शुरू हुई है। RRB NTPC Online ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है इसके साथ ही 12 मार्च से लेवल वन की 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 

RRB NTPC Recruitment 2019 का आयोजन Railway Recruitment Board कर रहा है और अब रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों के लिए तय किए गए भर्ती नियमों में कुछ बदलाव किए थे। ये बदलाव इस तरह हैं। 

1. अगर कोई आवेदक OBC/SC/ST/EWS/PwBD के तौर पर पहली स्टेज का सीबीटी पास करता है तो उसे भर्ती के सभी चरणों में OBC/SC/ST/EWS/PwBD ही माना जाएगा। 

2. जो आवेदक EWS कैटिगिरी में आवेदन कर रहे हैं उन्हे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपनी इनकम और संपत्ति का सर्टिफिकेट पेश करना होगा। रजिस्ट्रेशन की डेट 31/3/2019 है इसलिए सर्टिफिकेट वित्त वर्ष 2017/18 का होना चाहिए। 

3. EWS कौनसी सरकारी अथॉरिटी जारी कर सकती है इसकी पूरी लिस्ट NTPC Notification 2019 के Annexure III में दी गई है। 

4. अगर कैंडिडेट ईडब्ल्यूएस में मांगी कई जरूरतों को पूरा नहीं करता है तो उसे सामान्य आवेदक माना जाएगा। 

5. आरआरबी ने उस क्लॉज को भी हटा दिया है जिसमें भर्ती पूरे होने तक किसी भी तरह की RTI जानकारी देने से इनकार किया गया था।

Popular posts from this blog

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन

CBSE Central Teacher Eligibility Test CTET July 2019 Online Form