RRB NTPC recruitment 2019: एक्टिव हुआ आवेदन का लिंक
RRB NTPC recruitment 2019: रेलवे में एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर RRB NTPC recruitment के लिए लिंक बना दिया गया है। आवेदन के लिए इसे शुक्रवार शाम एक्टिव भी कर दिया गया।
ग्रेजुएट्स और 12वीं पास युवाओं के लिए गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइप कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर जैसे पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए दो चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
फर्स्ट स्टेज सीबीटी जून से सितंबर माह के बीच होंगे। विस्तृत नोटिफिकेशन में रेलवे ने पद का नाम, पदों की संख्या, सभी अहम तारीखें, सेलेक्शन प्रक्रिया, परीक्षा की संभावित तारीखें, आवेदन का तरीका जैसी सभी जानकारियां दी हैं।
Comments
Post a Comment