ONGC Recruitment 2019: 4,000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 4,104 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। अप्रेंटिस पदों की वैकेंसी में अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों की संख्या

4104

पदों के नाम 


अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि

शैक्षणिक योग्यता 

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.





आयु सीमा


ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 4,104 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। अप्रेंटिस पदों की वैकेंसी में अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों की संख्या

4104

पदों के नाम 




अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि

शैक्षणिक योग्यता 



अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

आयु सीमा



18-24 सालचयन प्रक्रिया 



उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन




इच्छुक लोग www.ongcapprentices.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



आवेदन की अंतिम तिथि



28 मार्च 2019

ऐसे करें आवेदन 


- आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com, www.ongcapprentices.co.in खोलें।

- होमपेज खुलने के बाद 'Apprentices Login' लिंक पर क्लिक करें।

- जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर, श्रेणी और अन्य जानकारी भरकर नए यूजर के रूप में रजिस्टर करें।

- ई-मेल को आईडी और पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल पर लॉग इन करें।

- आवेदन फॉर्म भरें।

- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

- सबमिट पर क्लिक करें।



#Jobs and Career
#Vacancies
#ONGC Recruitment 2019
#ITI
#ओएनजीसी

Popular posts from this blog

TNPSC Group 4 Recruitment Notification 2022 Anytime Soon: CCSE Exam in June for 5255 Vacancies

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 12th Result 2022