Karnataka 1st PUC Result 2019 Declared: 90 फीसदी छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
कर्नाटक के पहले प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज (Karnataka 1st PUC Result 2019) के परिणाम सुबह जारी हो गए हैं। दक्षिण बेंगलुरु के 1st PUC परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र अपना परिणाम result.bspucpa.com वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करनी होगी।
पीयू बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने नतीजे जारी होने से पहले एक बयान में कहा था कि रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस बार 50,694 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। 1st PUC Result 2019 का औसत पास प्रतिशत इस बार 90.12 है