HTET Result 2019: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से देखें

Haryana School Education Board (HSEB) ने Haryana Teacher Eligibility Test (TET) के परिणाम की घोषणा कर दी है यह परिणाम तीनों लेवल की परीक्षा का जारी कर दिया गया है। इस परिणाम को आप bseh.org.in या फिर results.indiaresults.com पर जाकर देख सकते हैं।



 रिजल्ट आने के बाद हैवी ट्रैफिक कारण वेबसाइट स्लो चल रही है। अगर वेबसाइट नहीं खुल रही है तो कुछ समय बाद फिर कोशिश करें। ऑफिशल डेटा के मुताबिक रिजल्ट काफी खराब आया है।HTET Result को देखें तो यह ज्यादा नहीं रहा है इस परीक्षा को पास करने वालों का प्रतिशत बेहद कम है। level 1 (PRT) परीक्षा में 5.71 फीसदी, Level 2 (TGT) परीक्षा में 4.78 फीसदी और Level 3 (PGT) परीक्षा में केवल 2.55 फीसदी कैंडिडेट पास हुए हैं।

1. ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं 

2. अब यहां सबसे ऊपर Result के टैब पर क्लिक करें 

3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। 

4. अब यहां HTET Result 2018 पर क्लिक करें 

5. अब दिए गए बॉक्स में रोल नंबर या नाम डालकर रिजल्ट सर्च करें 


बता दें कि लेवल वन परीक्षा में 1,24,005 आवेदकों ने हिस्सा लिया था। वहीं लेवल 2 में 91,566 आवेदकों ने हिस्सा लिया था वहीं वेरिफिकेशन न हो पाने के कारण तीनो लेवल के 2447 आवेदकों का रिजल्ट होल्ड किया गया है।

Popular posts from this blog

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

SBI Clerk Prelims Result: How To Check Your Results