BPSC Recruitment 2019: सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, 19 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
नई दिल्ली:
BPSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने वैकेंसी निकाली हैं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सिविल इंजीनियर के 31 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 33 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च 2019 से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवार 19 मार्च से 2 अप्रैल तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पदों के नाम और संख्या
सिविल इंजीनियर - 31 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 33 पद
योग्यता
आवेदन करने के लिए सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा 6 पेपर की होगी, जिसमें 4 पेपर अनिवार्य होंगे और 2 पेपर ऑप्शनल होंगे.
टिप्पणियां
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी.
Comments
Post a Comment