UPPRPB: यूपी पुलिस सिपाही, फायरमैन, जेल वार्डर भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
UPPRPB constable fireman Jail Warder Recruitment 2019 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन, जेल विभाग में वार्डर एवं पुलिस विभाग में सिपाही घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 9 फरवरी से बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी है।
बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में वर्ष 2016 व 2017 में जारी विज्ञप्तियों को निरस्त करते हुए तीन दिसंबर 2018 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत 18 जनवरी 2019 से आनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 9 फरवरी तक होना था। इस बीच अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन में दिक्कतें आने की शिकायत की। इस पर बोर्ड ने आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी रात्रि 11.55 बजे तक के लिए बढ़ा दी।
Comments
Post a Comment