SSC JE Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के एसएससी जेई भर्ती में आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जिन उ्म्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी है। आयोग इस भर्ती के तहत कुल 1627 पदों पर भर्ती आयोजित कर रहा है। इसके लिए आवेदन 1 जनवरी को शुरू हुए थे। यह भर्ती ग्रुप के बी (नॉन गजटेड) पदों पर हो रही है जिन्हें लेवल -6 (35400-112400) का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा।
एसएससी जेई भर्ती 2019 का जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें 1313 पद सिविल इंजीनियर के हैं जबकि बाकी अन्य श्रेणियों के पद हैं। इस भर्ती का पेपर-1 के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 23 सितंबर 2019 में होगा। पेपर टू 29 दिंसबर को आयोजित किया जाएगा।