shikshak bharti 2018 : शिक्षक बनने का सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर निकली भर्ती



Manipur Lecturers 409 posts on contract basis, डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, मणिपुर ने लेक्चरर के 409 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 13 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार लेक्चरर के इन पदों पर 28.02.2019 तक के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। सरकार की आेर से अावश्यकतानुसार समय-समय पर पदाें की संख्या घटार्इ और बढ़ाई जा सकती हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, मणिपुर में रिक्त पदाें का विवरणः

लेक्चरर: 409 पद

वेतनमानः चयनित उम्मीदवार को रूपए. 13,700 रूपए 93,00+ ग्रेड पे 44,00 प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा।



योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयुसीमाः

- 01.07.2018 को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 38 साल निर्धारित की गर्इ है।

- आयुसीमा में अारक्षित श्रेणी में आेबीसी को 03 साल और एसटी/एससी को 05 की छूट दी जाएगी। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रियाः
के पदों पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए 80 प्रतिशत आैर इंटरव्यू के लिए 20 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।
- लिखित परीक्षा के द्वारा चुने गए उम्मीदवाराें को 1:5 औसत आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

नियुक्तिः नियुक्ति स्कूल विशिष्ट और गैर हस्तांतरणीय है। स्कूल के आवंटन के लिए उम्मीदवार की योग्यता और वरीयताओं के आधार पर परामर्शदाता द्वारा नियुक्ति की जाएगी।


आवेदन प्रक्रियाः

पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं - डायरेक्टर, एजुकेशन (एस), लैंफेलपेट।

आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणीः 500 रूपए प्रतिमाह
आरक्षित श्रेणीः 400 रूपए प्रतिमाह

जानकारी के लिए वेबसाइट: www.manipureducation.gov.in



Manipur Education Recruitment notification 2018:

Comments

Popular posts from this blog

TNPSC Group 4 Recruitment Notification 2022 Anytime Soon: CCSE Exam in June for 5255 Vacancies

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 12th Result 2022