SBI recruitment 2019: स्टेट बैंक में निकली नौकरियां, सैलरी होगी 80 लाख!
SBI recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने sbi.co.in, bank.sbi-careers पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करने के लिए अब एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत दो अलग-अलग पद होते हैं.
– चीफ टैक्नोलॉजी ऑफिसर
-डिप्टी जनर्ल मैनेजर(E&TA)
नौकरियों के लिए संभावित पोस्टिंग नवी मुंबई है. नीचे बताए गए तरीकों से आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फॉर्म भरने की तारीख
ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है
फॉर्म की फीस भरने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है
SBI में निकले पदों की जानकारी
– चीफ टैक्नोलॉजी ऑफिसर
3 साल के लिए संविदा पर 1 पद खाली है
उम्र की सीमा- 30 नवंबर 2018 को 50 वर्ष को पार कर चुके व्यक्ति इस फॉर्म को नहीं भर सकते
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / बीटेक / एमसीए में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. सीएस/आईटी में एमएससी / एमटेक कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
काम का एक्सपीरियंस: आईटी क्षेत्र में न्यूनतम 20 साल का एक्सपीरियंस
-डिप्टी जनर्ल मैनेजर(E&TA)
1 पद खाली है. ये पोस्ट कॉन्ट्रैक्ट आधारित नहीं है.
उम्र की सीमा- 30 नवंबर 2018 को 50 वर्ष को पार कर चुके व्यक्ति इस फॉर्म को नहीं भर सकते
शैक्षिक योग्यता- भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / बीटेक में बैचलर की डिग्री या सीएस / आईटी या एमसीए में पोस्ट ग्रेजुएट.
काम का एक्सपीरियंस: आईटी क्षेत्र में न्यूनतम 18 साल का एक्सपीरियंस जिसमें की कम से कम 6 साल सीनियर एक्सक्यूटिव लेवल की पोस्ट पर रहे हों
सैलरी
चीफ टैक्नोलॉजी ऑफिसर: Rs 65 से 80 लाख रुपये
डिप्टी जनर्ल मैनेजर(E&TA): 68680-1960/4-74520 रुपये (40.20 रुपये लाख के आसपास)
कैसे आवेदन करें
उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers से भर सकते हैं
Comments
Post a Comment