Featured Post

Pariksha Pe Charcha (PPC) 2025

Coming back with extended format

Read full story >

Recommandation

Variable

RPF SI Constable Result: कॉन्सटेबल और SI का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

February 06, 2019 ・0 comments

नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection Force) ने ग्रुप ई कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RPF Constable Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (RPF Constable Result) वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर ही चेक कर सकते हैं. RPF ने वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें पीईटी, पीएमटी और डिवी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के नाम हैं. इस परीक्षा में 2084 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. अब इन्हें पीईटी, पीएमटी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. बता दें हैं कि आरपीएफ एसआई (RPF SI) ग्रुप ई और ग्रुप एफ का रिजल्ट (RPF SI Result) भी जारी हो चुका है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट

 si2.rpfonlinereg.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. सब-इंस्पेक्टर की ग्रुप ई की परीक्षा में 424 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि ग्रुप एफ की परीक्षा में 645 उम्मीदवार पास हुए हैं. इन उम्मीदवारों को अब पीईटी, पीएमटी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन कराना होगा. ग्रुप ई और एफ की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई थी.

RPF Constable Result ऐसे करें चेक

-उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
RPF Constable Result
-अब आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आ जाएगा.
-अगर आप पास हो गए हैं, तो आपका रोल नंबर पीडीएफ में दिया गया होगा.
RPF SI Result ऐसे करें चेक


-अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ग्रुप ई के उम्मीदवार ग्रुप ई और ग्रुप एफ के उम्मीदवार ग्रुप एफ के लिंक पर क्लिक करें.
RPF SI Group E Result
RPF SI Group F Result
-अब आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अगर आप पास हो गए हैं, तो आपका रोल नंबर पीडीएफ में दिया गया होगा

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

If you can't commemt, try using Chrome instead.