Railway Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने डेढ़ लाख रेलवे की भर्तियां निकाली, जानिए योग्यताएं



रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) एनटीपीसी (NTPC), Para-Medical Staff, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल 1 के तहत डेढ़ लाख पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए रेलवे ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने नोर्टीफिकेशन भी जारी कर दी है. डेढ़ लाख पदों के अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) में 50 पदों पर भी भर्ती निकली है. साथ ही नोर्थन रेलवे के 275 पदों पर भी भर्ती होगी. नोर्थन रेलवे के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एनटीपीसी के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे और Para-Medical Staff के लिए 4 मार्च 2019 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. लेवल वन के लिए 1 लाख पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2019 से शुरू हो जाएंगे जनरल कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क और एससी (SSC), एसटी (ST), सिर्फ महिला पदों के लिए 250 रुपये शुल्क लगेंगे. जॉब के लिए योग्यता, उम्र, वेतन और भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आरआरबी और आरआरसी पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

आईआरसीटीसी में 50 पदों पर भर्ती के लिए एज्युकेशनल क्वालिफिकेशन बीएससी (BSC) और अनुभव 2-5 वर्ष का चाहिए और नौकरी करने का स्थान भोपाल, मुंबई, गांधीनगर, पणजी है. वाल्क इन इंटरव्यू 5 फरवरी 2019 से 15 मार्च 2019 तक होगी.

नोर्थेर्न रेलवे में फैसिलिटेटर के 275 पदों पर भर्ती के लिए एज्युकेशनल क्वालिफिकेशन 10th और 12th है. इस पद के लिए 15-20 वर्ष का अनुभव चाहिए. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है.

Comments

Popular posts from this blog

Assam TET 2019 Results Released, Check at sebaonline.org, Get Direct Link Here

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन