Featured Post

Pariksha Pe Charcha (PPC) 2025

Coming back with extended format

Read full story >

Recommandation

Variable

NWDA Recruitment 2019: LDC, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनो, जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्तियां

February 05, 2019 ・0 comments


नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी ने विभिन्न पदों पर कुल 73 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II और लोअर डिविजन क्लर्क के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2019 है। पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें : 
जूनियर इंजीनियर, पद : 25 (अनारक्षित : 21)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
वेतनमान : 34,400 से 1,12,400 रुपये।
जूनियर अकाउंटेंट, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, पद : 08 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : बारहवीं पास हो। शॉर्टहैंड गति 80 शब्द प्रति मिनट हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 33 (अनारक्षित : 17)
योग्यता : दसवीं पास हो। अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट हो।
वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
- अधिकतम आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट/ शॉर्टहैंड/ टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से होगा।
- कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, भोपाल, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई और लखनऊ में किया जाएगा।
 
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 650 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिलाओं के लिए 450 रुपये।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.nwda.gov.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर दाईं ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में Vacancy in NWDA - Last date for online Application - 22-02-2019 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Vacancy in NWDA - Last date for online Application - 22-02-2019 pdf लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- विज्ञापन के अंत में दिए गए To apply online, please Click here पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर पेज के अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके स्टार्ट बटन पर टैब करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके ईमेल पते या मोबाइल नंबर पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। इसकी मदद से लॉगइन करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।

हत्वपूर्ण तिथियां : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 फरवरी 2019 (रात्रि 11.59 बजे)
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 24 फरवरी 2019 (रात्रि 11.59 बजे)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 18002667073
ईमेल : nwda.heldpesk2018@gmail.com
वेबसाइट : www.nwda.gov.in

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

If you can't commemt, try using Chrome instead.