Featured Post

Pariksha Pe Charcha (PPC) 2025

Coming back with extended format

Read full story >

Recommandation

Variable

NPCIL Recruitment 2019: ट्रेड अप्रेंटिस के 57 पदों पर भर्तियां

February 14, 2019 ・0 comments


Image result for npcil
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 57 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है। रिक्त पदों और योग्यता सहित आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण, कुल पद : 57 (अनारक्षित : 32)

फिटर, पद : 03
मशीनिस्ट, पद : 02
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 02
इलेक्ट्रिशियन, पद : 20
इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्निशियन, पद : 08
पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक, पद : 10
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 07
मेकेनिक (चिलर प्लांट) इंडस्ट्रियल एयर कंडीशनिंग, पद : 05

योग्यता (उपरोक्त सभी पद): दसवीं पास हो। साथ ही विज्ञान और गणित विषय में बारहवीं पास हो।
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास हो।
स्टाइपेंड : 12,000 से 13,000 रुपये।




आयु सीमा : 28 फरवरी 2019 को न्यूनतम 16 और अधिकतम 24 वर्ष।

जरूरी सूचना : आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।



शारीरिक मानदंड :
कद : 137 सेंटीमीटर
वजन : 25.4 किलोग्राम


चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- सबसे पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए वेबसाइट (http://apprenticeship.gov.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर नीचे की ओर अप्रेंटिस सेक्शन में दिए अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक जमा किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।




- अब वेबसाइट (http://npcil.nic.in) पर जाकर लॉगइन करें। होमपेज पर एचआर मैनेजमेंट सेक्शन के तहत ऑर्प्चुनिटीज/ पॉलिसीज लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन संख्या NPCIL /01/KKNPP/HRM/019 पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप जुड़ा है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।
- फिर इनको एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।


यहां भेजे आवेदन
मैनेजर (एचआरएम), एचआरएम सेक्शन, कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट, कुडनकुलम पीओ, राधापुरम तालुक, तिरुनेलवेली डिस्ट्रिक्ट, तमिलनाडु-627106

महत्वपूर्ण तिथि
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2019

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

If you can't commemt, try using Chrome instead.