NPCIL में ट्रेड अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती, 30 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 90 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां काकरापार गुजरात साइट के तहत की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 है। रिक्त पदों और योग्यता सहित आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
फिटर, पद : 25
टर्नर, पद : 05
मशीनिस्ट, पद : 05
इलेक्ट्रिशियन, पद : 25
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, पद : 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पद : 10
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, पद : 05
वेल्डर, पद : 05
योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास हो।
स्टाइपेंड (उपरोक्त सभी पद) : केन्द्र सरकार के नियमानुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष।
- एससी/ एसटी/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भारत सरकार के निदेशानुसार दिया जाएगा।
शारीरिक मानदंड :
कद : 137 सेंटीमीटर
वजन : 25.4 किलोग्राम
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
- सबसे पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए वेबसाइट (http://apprenticeship.gov.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर नीचे की ओर अप्रेंटिस सेक्शन में दिए अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक जमा किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
- अब वेबसाइट (http://npcil.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर एचआर मैनेजमेंट सेक्शन के तहत ऑर्प्चुनिटीज/ पॉलिसीज लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन संख्या NPCIL/KAPS/HRM/APPRENTICE/2019 पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप जुड़ा है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।
- फिर इनको एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजे आवेदन
मैनेजर (एचआरएम), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, काकरापार गुजरात साइट, पोओ- अणुमाला, व्यारा, डिस्ट्रिक्ट तापी-394651 गुजरात
महत्वपूर्ण तिथि
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 30 मार्च 2019
अधिक जानकारी यहां
http://npcil.nic.in
Comments
Post a Comment