NITTTR TGT Recruitment 2019: 196 पदों पर आई हैं भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर सैलरी के बारे में



NITTTR TGT Recruitment 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ ने 196 ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर्स (टीजीटी) के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी, जिससे जुड़ी पूरी जानकारी एनआईटीटीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट- recruit.nitttrchd.ac.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस नौकरी को पाने के लिए भर्ती परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 40 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स होंगे। परीक्षा के बाद तैयार होने वाली मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

NITTTR TGT Recruitment’s Last Date of Application: अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बराबर नंबर मिले तब जिसके सी-टेट (पेपर-2) में अधिक नंबर होंगे, वह मेरिट लिस्ट में ऊपर गिना जाएगा। चुने गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से भी गुजरना होगा, जिसके बाद ही फाइनल सेलेक्शन होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी, जबकि आखिरी तारीख 22 मार्च (शाम पांच बजे तक) है।



NITTTR TGT Recruitment’s Education and Age Eligibility for Candidates: इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) और सीबीएसई द्वारा क्वालिफाइंग पेपर-1 टेट भी होना जरूरी है। या फिर चार का इंटीग्रेटेड बीए.बीएड/बी.एससी बीएड या फिर उसके बराबर की डिग्री में 50 फीसदी अंक और टेट पेपर-2 का क्वालिफिकेशन। 21 से 37 साल तक (1 जनवरी, 2019 तक) की उम्र के अभ्यर्थी ये फॉर्म भर सकेंगे।

#sarkarinaukri,#latestgovtjobs, #sscje #sarkarinaukriinhindi,#sarkarivacanc#employmentnews #recruitment #government #jobsearch #recruiting 

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Matric result likely to be released tomorrow @ biharboardonline.bihar.gov.in

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

TNPSC Group 4 Recruitment Notification 2022 Anytime Soon: CCSE Exam in June for 5255 Vacancies