NIOS DELED Result जारी कर दिया गया है.



नई दिल्ली:  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने तीसरी डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट (NIOS Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.inऔर dled.nios.ac.in पर जारी किया गया है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट (NIOS DELED Result) चेक कर सकते हैं. तीसरी डीएलएड परीक्षा पिछले साल 20 और 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी. तीसरी परीक्षा सब्जेक्ट कोड 506 और 507 के लिए आयोजित की गई थी. बता दें कि दूसरी डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट (NIOS Result 2018) 5 दिसंबर को जारी किया गया था. चौथी डीएलएड परीक्षा 3 सब्जेक्ट के लिए होगी. इनमें आर्ट, हेल्थ और वर्क एजुकेशन एट एलिमेंट्री लेवल शामिल हैं. आपको बता दें कि NIOS द्वारा DELED परीक्षा उन शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने शिक्षण की ट्रेनिंग नहीं ली है. सरकारी आदेश के मुताबिक सभी गैरप्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 तक यह एग्जाम पास करना अनिवार्य है.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NIOS DELED Result) डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. मोबाइल पर एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.




स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए अपना ब्राउजर ओपन करें.
स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर dled.nios.ac.in या nios.ac.in वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल डालकर सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

SBI PO 2019 Recruitment Alert: Apply for 2000 posts via sbi.co.in, check other details here

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन