IB ने हलवाई से लेकर ऑफिसर तक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 मार्च तक अप्लाई करने का मौका



भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो (खुफिया ब्यूरो) के साथ काम करने का मौका है। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने वैकेंसी निकाली है। जानिए इसकी पूरी डिटेल।किन पदों पर निकाली है वैकेंसी

- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO)
- असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO)
- डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर, हलवाई कम कुक, अकाउंटेंट, नर्सिंग, फीमेल स्टाफ नर्स आदि के कुल 318 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है।

क्वालिफिकेशन क्या जरूरी
- अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतर पदों के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर होना जरूरी है। इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्रीधारी भी अप्लाई कर सकते हैं। पोस्ट वाइस पूरी डिटेल जानने के लिए आप आईबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एज लिमिट क्या है
- 27 साल से ज्यादा उम्र नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

कैसे करें अप्लाई
- आप ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसे “ज्वॉइंट डिप्टी डायरेक्टर/ जी, इंटेलीजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, 35 S.P. मार्ग, बापूधाम, नईदिल्ली-21.” पर 30 मार्च तक भेजना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post