Government Jobs 2019: CPCB में वेकन्सी, सीधे इंटरव्यू से होगी भर्ती
February 05, 2019 ・0 comments ・Topic: CPCB e cpcb recruitment for scientist Government Jobs 2019 RECRUITMENT 2019 SARKARI JOB 2019 SARKARI NAUKRI srf vacancies
Central Pollution Control Board (CPCB) ने विभिन्न पदों पर वेकन्सी निकाली है ये वेकन्सी Scientist-B, Research Associate Grade I, II, III और Senior Research Fellows (SRF) पर निकाली गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। कुल 20 पदों पर वेकन्सी निकाली गई है जो पूर्णतया अनुबंध आधार पर हैं।इन पदों के लिए सीधे इंटरव्यू आयोजित किए गए हैं इंटरव्यू 13-14 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। सफल आवेदकों को दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में पोस्टिंग दी जाएगी। इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप सीपीसीबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों को National Mission for Clean Ganga (NMCG) Under Namami Gange प्रोजेक्ट के तहत भरा जा रहा है। इन पदों के लिए इंटरव्यू दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए फॉर्म और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लगाने होंगे। इंटरव्यू के साथ आवेदकों को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। इसके बिना इंटरव्यू में नहीं बैठ सकते।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.
If you can't commemt, try using Chrome instead.