Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) आज CA Intermediate Exam 2018 का रिजल्ट घोषित करेगा। यह एग्जाम नवंबर 2018 में आयोजित किए गए थे। आईसीएआई ने कुछ दिनो पहले अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन प्रकाशित करके इसकी जानकारी दी थी। ICAI inter Result 2018 आज शाम 6 बजे तक घोषित किया जाएगा। इसे आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर देख पाएंगे।