सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) एक शानदार अवसर लेकर आया है। इन पदों के लिए 10 पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। BSF ने 1763 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जा रही है। इन पदों के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों के आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है। वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों, लद्दाख क्षेत्रों आदि जैसे दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।
कुल पद:
कॉन्स्टेबल- 1763
पुरुषों के लिए पद
CT (Cobbler) - 32 पद
CT (Tailor) - 36 पद
CT (Carpenter) - 13 पद
CT (Sweeper) - 389 पद
CT (Waiter) - 9 पद
CT (Painter) - 1 पद
CT (Draughtsmen) - 1 पद
महिलाओं के लिए पद
CT (Tailor) – 2 पद
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो। संबंधित ट्रेड में 2 साल का अनुभव हो या ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
आयु सीमा
18-23 साल
चयन प्रक्रिया
चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
21,700-69,100 रुपए प्रतिमाह
आवेदन की अंतिम तिथि
3 मार्च, 2019
Comments
Post a Comment