Featured Post

Pariksha Pe Charcha (PPC) 2025

Coming back with extended format

Read full story >

Recommandation

Variable

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने टाली परीक्षाएं, नई तारीखों का होगा ऐलान

February 09, 2019 ・0 comments

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2018 परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया है. इसके साथ ही पर्यवेक्षक (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. बोर्ड के जरिए इन दोनों परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड पहले 10 फरवरी को जयपुर और कोटा में कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2018 परीक्षा (Agricultural Supervisor Direct Recruitment 2018 exam) का आयोजन कराने जा रहा था. हालांकि अब अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इस टाल दिया गया है.इसके साथ ही अजमेर में पर्यवेक्षक (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा भी होनी थी. लेकिन इस परीक्षा के लिए भी अब उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा. दरअसल, Supervisor (Angandwadi Worker) Recruitment Exam भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यह एग्जाम भी 10 फरवरी को होना था.
वहीं अब इन दोनों परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. उम्मीदवार नई तारीख के लिए बोर्ड की वेबसाइट से अपडेट रह सकते हैं. बोर्ड के जरिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

If you can't commemt, try using Chrome instead.