ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन

वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 402 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां वेस्ट बंगाल मेडिकल एजुकेशन सर्विस के अंतर्गत कुल 44 विषयों के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2019 है। हर प्रकार के आरक्षण का लाभ सिर्फ पश्चिम बंगाल के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर, कुल पद : 402
(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जनरल मेडिसिन, पद : 41 (अनारक्षित- 19)
जनरल सर्जरी, पद : 44 (अनारक्षित- 19)
एनाटॉमी, पद : 21 (अनारक्षित- 12)
फिजियोलॉजी, पद : 13 (अनारक्षित- 05)
बायोकेमेस्ट्री, पद : 20 (अनारक्षित- 09)
फार्माकोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित- 04)
पैथोलॉजी, पद : 12 (अनारक्षित- 06)
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित- 03)
फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टेक्सिकोलॉजी (एफएमटी), पद : 09 (अनारक्षित- 03)
कम्युनिटी मेडिसिन, पद : 11 (अनारक्षित- 05)
पीडियाट्रिक, पद : 05 (अनारक्षित- 01)
चेस्ट मेडिसिन, पद : 09 (अनारक्षित- 03)
डर्माटोलॉजी, पद : 13 (अनारक्षित- 07)
साइकाइट्री, पद : 04 (अनारक्षित- 02)
ऑर्थोपेडिक्स, पद : 14 (अनारक्षित- 06)
ईएनटी, पद : 01 (आरक्षित)
ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 06 (अनारक्षित- 03)
एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 56 (अनारक्षित- 26)
रेडियोडाइग्नोसिस, पद : 10 (अनारक्षित- 05)
नेफ्रोलॉजी, पद : 10 (अनारक्षित- 04)
यूरोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित- 04)
न्यूरो मेडिसिन, पद : 07 (अनारक्षित- 02)
न्यूरो सर्जरी, पद : 11 (अनारक्षित- 05)
कार्डियो-थोरोसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), पद : 10 (अनारक्षित- 02)
कार्डियक एनेस्थीसिया, पद : 01 (आरक्षित)
पीडियाट्रिक सर्जरी, पद : 09 (अनारक्षित- 02)
मेडिकल गेस्ट्रोएंटोलॉजी, पद : 01 (आरक्षित)
नेनोटोलॉजी, पद : 02 (आरक्षित)
फिजिकल मेडिसिन, पद : 03 (आरक्षित)
मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01 (आरक्षित)
रेडियोथेरेपी, पद : 08 (अनारक्षित- 03)
एंड्रोक्रिनोलॉजी, पद : 02 (आरक्षित)
जीआई एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 01 (आरक्षित)
हेमाटोलॉजी, पद : 06 (अनारक्षित- 01)
इम्युनोहेमाटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन, पद : 01 (अनारक्षित)
रह्येमेटोलॉजी, पद : 01 (आरक्षित)
कार्डियोलॉजी, पद : 05 (अनारक्षित- 01)
सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पद : 01 (आरक्षित)
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
नेनोटल सर्जरी, पद : 01 (आरक्षित)
प्लास्टिक सर्जरी, पद : 04 (अनारक्षित- 02)
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा धारकों को वरीयता दी जाएगी।
- इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया अथवा वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : 01 जनवरी 2019 को अधिकतम आयु 45 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान : 15600 से 42,000 रुपये। ग्रेड-पे 5400 रुपये। 
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 210 रुपये।
- पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान गवर्नमेंट रिसीप्ट पोर्टल सिस्टम द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के हेड ऑफ अकाउंट नंबर 0051-00-104-002-16 में ऑनलाइन जमा किया जाएगा। 
आवेदन प्रक्रिया : 
- सबसे पहले आवेदकों को वेबसाइट (www.wbhrb.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर कर्सर को रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लाएं। अब इसके तहत एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां शीर्षक Recruitment to 402 vacant posts of Tutor/Demonstrator in 44 disciplines in the cadre of West Bengal Medical Education Service लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही पद से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्युटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :
 19 फरवरी 2019 
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.wbhrb.in

Comments